स्वास्थ्य मंत्री से मिले आउटसोर्स कर्मी

By: Sep 22nd, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर  – क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के 21 आउटसोर्स कर्मचारी गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह से मिले। इन कर्मचारियों ने अपनी नौकरी के करार को आगे बढ़ाने की स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाई है। सीएमओ आफिस हमीरपुर के उद्घाटन समारोह में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने इन कर्मचारियों ने हित में जल्द उचित फैसला लेने का आश्वासन दिया है। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर के 21 आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। अस्पताल में तैनात इन 21 आउटसोर्स कर्मचारियों को 30 सितंबर के बाद अस्पताल से बाहर होना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग से किया गया इनका करार समाप्त हो रहा है। इस करार को आगे बढ़ाने की इनकी तमाम कोशिशें नाकाम होती दिख रही हैं। इससे पहले यह कर्मचारियों ने अपना दुखड़ा क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी को भी सुना चुके हैं। उस दौरान भी उन्होंने अपनी फरियाद में अस्पताल से रिलीव न किया जाने की गुहार लगाई थी। इस पर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अर्चना सोनी ने इन्हें साफ कह दया था कि इनकी एक्सटेंशन प्रदेश सरकार ही बढ़ा सकती है व इसके लिए सरकार को इन आउटसोर्स कर्मचारियों का करार बढ़ाने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। बहरहाल, इन सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को एक्सटेंशन नहीं मिलने पर रोजगार के लाले पड़ सकते हैं। ऐसे में अगर आउटसोर्स कर्मियों के हित में कोई फैसला नहीं होता है, तो मजबूरन इन्हें अस्पताल से अपना नाता तोड़ना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App