2018 तक पूरा करें सफाई का लक्ष्य

By: Sep 7th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत बुधवार को डीआरडीए हाल में जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी विकास खंड अधिकारियों तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एसबीएम के  अंतर्गत प्रथम चरण के लक्ष्यों को 31 मार्च, 2018 तक पूरा करें, ताकि वर्ष 2019 तक भारत को संपूर्ण स्वच्छ बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों में अभी भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभाव है। इसके लिए समस्त विकास खंड अधिकारी अपने-अपने विकास खंडों में अधिक से अधिक जागरूकता कैंपों का आयोजन कर लोगों में सकारात्मक सोच पैदा कर स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों तथा ब्लॉक स्रोत समन्वयकों को ग्राम पंचायतों में चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्यों को हर सप्ताह मॉनीटर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अतिरिक्त अधिकारी 14वें वित्तायोग, एमपीएएमएलए लैंड तथा मनरेगा के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को भी गति प्रदान करें तथा निर्धारित अवधि में पूरा करना सुनिश्चित बनाएं। राकेश ठाकुर ने कहा कि जिला में प्रथम चरण में 30 पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विकास खंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसी पंचायतों के गांवों के परिवारों की पंचायत प्रधानों के माध्यम से लिस्ट बनाएं तथा ऐसे परिवारों से रखे गए किराएदारों के लिए शौचालय बनाना तथा उसका प्रयोग करना सुनिश्चित बनाएं। अतिरिक्त उपायुक्त रूपाली ठाकुर ने कहा कि  जिला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ठोस तरल कचरा प्रबंधन पर 17 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने दूसरे सभी विकास खंडों के बीडीओ से भी एसएलडब्ल्यूएमए  वर्मी कंपोस्ट, कचरा कलेक्शन केंद्र, लैंड फिलिंग साइट तथा अन्य सभी कंपोनैंटस में चल रहे कार्यों को गति प्रदोन करने का आह्वान किया।  इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदू लाल चौधरी, समस्त बीडीओ, पवन बनियाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App