अटया में गहनों संग नकदी ले उड़े शातिर, मामला दर्ज

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

जोल —  पुलिस चौकी जोल के अधीन ग्राम पंचायत अंबेहड़ा धीरज के गांव अटया के एक घर में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर से लगभग 35 हजार का कैश और हजारों रुपए के सोने चांदी के जेवरात ले गए। वारदात के समय घर के लोग खेतों में काम करने गए हुए थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई इस घटना से लोगो में भय का माहौल है। क्योंकि दिन के समय हुई यह चोरी की घटना कई सवाल पैदा करती है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घर में जांच की। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत अटया निवासी देसराज शर्मा की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब दस बजे खेत घास लेने कमरों में ताला लगा कर गई हुई थी। इसी दौरान मौका पाकर ताले तोड़कर चोर मकान में दाखिल हो गए। उनका कहना है कि जब वह वापस लोट कर आई तो घर का ताला टूटा मिला। घर के कमरे में रखी अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी में रखा हुआ ट्रंक (संदूक ) जिसे ताला लगाया हुआ था उसे भी तोड़ कर बाहर फेंका हुआ था। उसमें रखे सोने व चांदी के चोरी हो चुके थे। इनकी कीमत लगभग 85 हजार रुपए थी। वहीं अलमारी में रखी हुई लगभग 40 हजार रुपए नकदी भी चोरी हो चुकी थी। वहीं इस संबंध में डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया की पुलिस ने विभिन धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App