आंध्र प्रदेश में ‘बाहुबली ब्रेन सर्जरी’

By: Oct 6th, 2017 12:05 am

NEWS‘बाहुबली’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। वैसे तो इसके दोनों ही पार्ट्स बड़े पर्दे पर हिट रहे थे लेकिन दूसरे ने तो जैसे बॉक्स आफिस के सभी रिकार्ड्स ही धाराशाही कर दिए। 100 करोड़ कमाने के बाद ‘बाहुबली’ के नाम कई खिताब जुड़े, लेकिन जो खिताब हाल ही में जुड़ा है, वह सबसे अलग है। ‘बाहुबली’ फिल्म अब किसी की जान बचाने के लिए भी जानी जाएगी। आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक नर्स को ब्रेन ट्यूमर हो गया था। सर्जरी के लिए उसे वहीं एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सर्जरी के दौरान डाक्टर्स के सामने सबसे बड़ी मुश्किल नर्स को जगाए रखने की थी। तभी अस्पताल के डाक्टरों ने एक तरकीब खोज निकाली। जब सर्जरी के लिए नर्स को आपरेशन थियेटर में लाया गया, तब एक लैपटॉप में ‘बाहुबली’ फिल्म चला दी गई। नर्स को जगाए रखने का यही नायाब तरीका खोजा गया था। नर्स की पूरी सर्जरी के दौरान फिल्म चली। पूरे ऑपरेशन के दौरान नर्स ने ‘बाहुबली’ फिल्म देखी। इतना ही नहीं, उसने आपरेशन के दौरान फिल्म का गाना भी गुनगुनाया। अगर थोड़ी देर के लिए भी उसकी झपकी लग जाती तो उसकी मौत हो सकती थी। फिल्म दिखाकर आपरेशन करने का यह अपने आप में पहला मामला है। डाक्टरों ने इस आपरेशन को ‘बाहुबली ब्रेन सर्जरी’ का नाम दे दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App