आज आतिशबाजी करेगा बोर्ड एकादश

By: Oct 20th, 2017 12:04 am

न्यूजीलैंड को दूसरे अभ्यास में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, पहले में 30 रन से मिली थी शिकस्त

मुंबई— बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले दूसरे एकदिवसीय अभ्यास मैच में भी कीवियों को झटका देकर दिवाली पर आतिशबाजी करने के इरादे से उतरेगी। बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 30 रन से शिकस्त दी थी। इससे पहले भी भारत-ए टीम ने न्यूजीलैंड-ए को पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था। न्यूजीलैंड-ए टीम के कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम शामिल किए गए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। बोर्ड एकादश ने पहले अभ्यास मैच में नौ विकेट पर 295 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड की चुनौती को 47.4 ओवर में 265 रन पर थाम लिया था। इस हार में कीवी टीम के लिए यही एक अच्छी बात रही कि उसके शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिक कर रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए इस हार में एक और उत्साहजनक प्रदर्शन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का रहा, जिन्होंने नौ ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट झटके। बोल्ट एकदिवसीय सीरीज में भारत के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। भारत को ध्यान रखना होगा कि किस तरह उसके बल्लेबाजों ने गुवाहाटी में दूसरे ट््वेंटी-20 मुकाबले में आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ के सामने समर्पण कर दिया था। बेहरनडोर्फ ने चार ओवर में मात्र 21 रन देकर भारत के शीर्ष चार बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे को पवेलियन की राह दिखाई थी। बोर्ड एकादश के लिए पिछले अभ्यास मैच में उसके शीर्ष तीन बल्लेबाजों 17 साल के पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल और करुण नायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 66, 68 और 78 रन बनाए थे। राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है। युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को विकेट पर टिकने की क्षमता दिखानी होगी। पिछले रणजी सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत का हाल में बल्ले से कोई बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। इस मैच को जीतने की स्थिति में कीवी टीम वनडे सीरीज में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App