आज फाइनल

By: Oct 13th, 2017 12:06 am

भारत-आस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20

हैदराबाद— भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के सबसे फटाफट स्वरूप ट्वेंटी-20 में आखिरी जंग की बारी आ गई है और दोनों के बीच शुक्रवार को यहां होने वाले तीसरे ट्\वेंटी-20 मैच से सीरीज का फैसला होगा। भारत ने रांची में वर्षा बाधित पहला मैच नौ विकेट से जीता था, जबकि आस्ट्रेलिया ने जवाबी प्रहार करते हुए गुवाहाटी में दूसरा मैच आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। हैदराबाद में अब सीरीज का फैसला होना है। भारतीय टीम गुवाहाटी में दूसरे मैच में अपनी लय से भटक गई थी, जिसका नतीजा उसे करारी शिकस्त के साथ भुगतना पड़ा था। भारतीय बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना अंदाज में अपने विकेट गंवाए थे और किसी ने भी पिच के मिजाज को समझने की कोशिश नहीं की थी। लंबे समय बाद ऐसा देखने में आया था कि भारत के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने एक ही गेंदबाज को अपने विकेट दे डाले। भारतीय बल्लेबाजों के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की गेंदों का कोई जवाब नहीं था। रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली, मनीष पांडेय और शिखर धवन जैसे दिग्गजों ने अपने विकेट अपना दूसरा ट्वेंटी-20 मैच खेल रहे बेहरनडोर्फ को दिए थे। यह वाकई हैरान करने वाली बात है कि कैसे ये चार दिग्गज बल्लेबाज अपने विकेट एक ही गेंदबाज को देकर पैवेलियन लौट चले।

छह दिन पहले दिवाली मनाने का मौका

दिवाली इस मैच से मात्र छह दिन दूर है और देशवासियों को पूरी उम्मीद है कि विराट सेना उन्हें शुक्रवार को ही दिवाली का जश्न मनाने का मौका देगी। भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले से चौके-छक्के रूपी पटाखे जमकर फूटने चाहिए, ताकि शुक्रवार की रात दिवाली की रात बन जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App