आसरा वोट … आसरा अधिकार

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  भारत निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप यानी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के अंतर्गत कुल्लू जिला में भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार को कुल्लू के बड़ागांव, भल्याणी, मड़धन के पोलिंग बूथों के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा लोकगीत व नाटक आसरा वोट आसरा अधिकार के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान का महत्त्व बताया जा रहा है तथा उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक डा. लाल सिंह ने बताया कि जिला में मत प्रतिशतता को बढ़ाने के उद्देश्य से मन्नत कला मंच द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 अक्तूबर को मनाली विधानसभा क्षेत्र के मनाली व नेरी, 23 को बंजार विधानसभा क्षेत्र के कलवारी व बंजार, 24 को आनी विधानसभा क्षेत्र के जगातखाना व घाटू में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इनके अलावा महिला व युवा संगठनों, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी आम मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। बुधवार को हुए कार्यक्रम में भल्याणी पंचायत के उप प्रधान तलवे राम, मड़धन पोलिंग बूथ अधिकारी कमला देवी, बड़ागांव के बूथ अधिकारी गीता देवी व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App