गांधी तेरे देश में

By: Oct 2nd, 2017 12:02 am

(सुरेश कुमार, योल, कांगड़ा )

आजादी के 70 बरस बाद कितना बदल गया है गांधी का देश। आजादी के लिए लड़े, आजाद भी हुए, पर आजादी का एहसास नहीं कर पाए। काश! महात्मा गांधी आज का भारत देख पाते, तो शायद यही कहते कि देश आजाद न होता तो अच्छा था। अंग्रेजों के अत्याचार से तंग देश ने आजादी पाई, तो अपने ही देश में काले अंग्रेजों ने देश को ज्यादा गुलाम बना दिया। पहले इस सोने की चिडि़या को अंग्रेजों ने लूटा और अब अपने ही लोग बचे हुए अवशेषों को नोच रहे हैं। देश का पैसा इकट्ठा कर विदेशी बैंकों में जमा करवा रहे हैं। नेता तो नेता, यहां तो बाबुओं की भी बल्ले-बल्ले है। एक बाबू के पास से 11 किलो सोना और करोड़ों की संपत्ति मिलती है। एक गांधी वह थे जो कहते थे कि मैं इसलिए धोती पहनता हूं, क्योंकि मेरे गरीब देशवासियों के पास पहनने के लिए कपड़े नहीं हैं और आज के नेता कहीं जनसभा में जाना हो तो चार-पांच बार कपड़े बदलते हैं। कितना बदल गया है यह गांधी का देश।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App