चीन के ग्लास ब्रिज में दरारें!

By: Oct 11th, 2017 12:02 am

उत्तरी चीन के हुबे प्रांत में बना ग्लास ब्रिज चटकने लगा है। स्काई ब्रिज के नाम से मशहूर चीन के इस ग्लास ब्रिज पर लगा कांच इतना कमजोर हो गया है कि लोगों के चलने से ही यह चटकता दिख रहा है। ग्लास ब्रिज के चटकने की बात सुनकर यहां आने वाले टूरिस्टों में रोमांच के साथ-साथ अब डर भी है। जब यह पुल बना था, तो बताया गया था कि इसमें इतना मजबूत कांच लगाया गया है कि वह टूटेगा नहीं, लेकिन एक वीडियो को देखें, तो यह लोगों के कदमों की आहट से ही चटकता दिख रहा है। बता दें यह सिर्फ एक प्रैंक है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चीन के इस फेमस स्काई ब्रिज पर स्पेशल इफेक्ट के जरिए कांच को चटकता हुआ दिखाया गया है। 38000 फीट की ऊंचाई पर दो पहाड़ों के बीच में बना यह ब्रिज स्पेशल कांच से बना हुआ है। 872 फीट लंबा और 6.6 फीट चौड़े इस पर चलकर ऐसा लगता है, जैसे चलने वाला बिना किसी सहारे इतनी ऊंचाई पर हवा में वॉक कर रहा है। जमीन से इतनी ऊंचाई पर चलने का रोमांच यहां पर्यटकों को अपनी ओर खींचता रहा है। ऐसे में यहां लोग प्रैंक भी खूब करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App