चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

By: Oct 30th, 2017 12:05 am

केलांग —  भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लाहुल क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक केआरवीएचएन चक्रवर्ती ने नौ नवंबर को होने वाले सामान्य विधानसभा चुनाव के लिए लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के अधीन केलांग उपमंडल में बनाए गए मतदान केंद्रों यूरनाथ, गुमरंग, क्वारिंग, कोलोंग, गैमूर, जिस्पा, दारचा सुमदों, रारिक व योचे का  निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान सड़क मार्ग की सुविधा न होने वाले दुरस्त मतदान केंद्र, योचे का भी जायजा लिया। चक्रवर्ती ने इन मतदान केंद्रों का जायजा लेने के उपरांत संबंधित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों से मिलकर चुनावी तैयारियों बारे जानकारी ली। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में मतदान के लिए की गई तैयारियों पर संतोष जताया। इसके उपरांत उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलकर कानून-व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से चुनाव आचार संहिता तथा पूर्व में संपन्न हुए विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों के दौरान हुए मतदान के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लोगों से कहा कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना वोट जरूर डालें। उन्होंने मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाने की अपील करते हुए इसकी पूरी गोपनीयता बनाए रखने को कहा। उन्होंने लोगों से वीवीपैट युक्त ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर भी पूरी जानकारी साझा की। उन्होंने मतदाताओं से मतदान के दौरान अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र के इस्तेमाल का भी आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App