छात्र-छात्राओं को बताए नशे के दुष्प्रभाव

By: Oct 13th, 2017 12:05 am

चैलचौक —  पुलिस विभाग के द्वारा गोहर के समस्त स्कूलों में ट्रैफिक रूल्स, बढ़ती नशाखोरी व पोस्को एक्ट की जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। इस मुहीम के चलते गोहर पुलिस की ओर से गोहर के राजकीय मिडल स्कूल कूट, हाई स्कूल नौण व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चच्योट में छात्रों को जानकारी प्रदान की गई। थाना प्रभारी गोहर मनोज कुमार धीमान ने इस दौरान छात्रों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इससे लड़ाई लड़ने के लिए भावी भविष्य को आगे आने की आवश्यकता है। आज का छात्र अगर जागरूक होगा तो संपूर्ण समाज भी जागरूकता होकर संभवतः ही सामाजिक बुराई के अंत के लिए आगे आएगा। अपने परिजनों को मोबाइल फोन पर आने वाली फ्रॉड कॉल के झांसे में न आने के लिए घर जाकर जागरूक करें। उन्होंने छात्राओं को पोस्को एक्ट की जानकारी देते हुए कहा कि छात्राएं जब भी सुनसान रास्तों से स्कूल आएं व जाएं तो अकेली न चलें, सहेलियों के साथ समूहों में या फिर इस स्थिति में परिजनों का सहयोग लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App