जानलेवा लापरवाही

By: Oct 17th, 2017 12:02 am

(जयेश राणे, मुंबई, महाराष्ट्र )

गोवा-मुंबई तेजस एक्सप्रेस का खाना खाने से 26 यात्री बीमार पड़ गए हैं। बीमार यात्रियों की संख्या चौंकाने वाली है। रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम को इस विषय में जिनसे गलती हुई है, उन पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। तेजस एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम रेलवे में खानपान की इतनी लापरवाही हो सकती है, तो बाकी रेल गाडि़यों में किस प्रकार से खानपान सेवा दी जा रही होगी, इस पर सवाल खड़े हो जाते हैं। रेलवे और खानपान की सेवा पर विवाद हमेशा से रहा है, लेकिन अब इस पर विराम लगाने के लिए रेलवे को सख्त प्रयास करने होंगे। खानपान का पहलू सीधा यात्रियों के प्राणों से जुड़ा हुआ है।  जब बात किसी के प्राणों तक पहुंच जाती है, तो उससे किसी घटना या आदत की गंभीरता का सहज ही अंदाजा हो जाता है। रेलवे को यात्रियों की तरफ सिर्फ किराए की नजर से नहीं देखना चाहिए। किराए की तुलना में कैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, इस पर विशेष ध्यान देकर जरूरी सुधार करने की आवश्यकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App