डायबिटीज से बचना है तो जल्दी कर लें शादी

By: Oct 17th, 2017 12:02 am

अगर आपकी भी शादी नहीं हुई है तो जल्द से जल्द कर लें, नहीं तो आप पर डायबिटीज होने का खतरा हमेशा बना रहेगा। वैज्ञानिकों की एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ है। रिसर्च के मुताबिक, टाइप-2 डायबिटीज से पीडि़त ज्यादातर मरीज ओवरवेट होते हैं और सिंगल लोगों में ओवरवेट होने की संभावना शादीशुदा लोगों से दोगुनी होती है। ओवरवेट होने से आपकी धमनियों को नुकसान पहुंचता है, जो धीरे-धीरे आपके शरीर को कमजोर करता रहता है। शोध के मुताबिक, सिंगल लोगों में ओवरवेट होने की संभावना शादीशुदा लोगों से लगभग दोगुनी होती है। शादीशुदा लोगों में स्लिम रहने की संभावना ज्यादा होती है। शोध के दौरान टाइप-2 डायबिटीज से पीडि़त 270 मरीजों पर छह साल तक अध्ययन किया गया। इन 270 लोगों में से 180 लोग शादीशुदा थे, जिनमें 109 पुरुष और 71 महिलाएं शामिल थीं। जो लोग शादीशुदा थे, उनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 24.5 था, जबकि सिंगल लोगों का 26.5 था। शोध के अंत में वैज्ञानिक इस नतीजे पर पहुंचे कि शादीशुदा लोगों में सिंगल लोगों की अपेक्षा मोटे होने के चांसेज 58 फीसदी तक कम होते हैं। इसलिए अगर आप भी सिंगल हैं तो फटाफट शादी कर डालिए। डायबिटीज से बचे रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App