तलवार दंपति ने दान किए जेल में कमाए पैसे

By: Oct 17th, 2017 12:03 am

1417 दिनों में जोड़े 99 हजार रुपए कैदियों के कल्याण के लिए

गाजियाबाद – हाई कोर्ट के आदेश के बाद आरुषि-हेमराज मर्डर केस में चार साल की सजा काट चुके कैदी नंबर 9342 (राजेश) और 9343 (नूपुर) सोमवार को रिहा हो गए। जेल में 1417 दिन में तलवार दंपति की ओर से कमाए गए 99 हजार रुपए उन्होंने कैदियों के कल्याण के लिए जेल प्रशासन को दान कर दिए। जेल में रहने के दौरान राजेश तलवार ने मुरादनगर के आईटीएस हास्पिटल के सहयोग से तैयार कराए डेंटल क्लीनिक में पूरा समय दिया। इस दौरान उन्होंने जेल अफसरों और बंदियों के दांतों का इलाज किया, जबकि नूपुर ने अपना समय बच्चों और अनपढ़ महिलाओं को शिक्षित करने में बिताया। दोनों ने 49,500-49,500 रुपए कमाए। कोर्ट से बाइज्जत बरी हो चुके तलवार दंपति रविवार को पूरे दिन साथी कैदियों से मिले और बैरक में अपना सामान भी बांध लिया। वहीं, रविवार को जेल के हास्पिटल में उनके आखिरी दिन में दांत चेक करवाने वाले बंदियों की भीड़ रही। उन्होंने आठ मरीजों के दांतों की फिलिंग भी की। उन्होंने बताया कि रविवार को दोनों ने अन्य कैदियों के साथ खाना भी खाया। डासना जेल के डाक्टर सुनील त्यागी ने कहा कि तलवार दंपती ने जेल के डेंटल डिपार्टमेंट में कई कैदियों को दांत की बीमारी से उबरने में मदद की थी। तलवार दंपति ने हमें भरोसा दिलाया है कि वे हर 15 दिनों में जेल में अपने साथी कैदियों के चेकअप के लिए आएंगे। डा. त्यागी ने बताया कि कैदियों के अलावा राजेश और नूपुर तलवार ने जेल के स्टाफ, पुलिस अधिकारियों और उनके बच्चों का भी इलाज किया, जब से तलवार यहां आए थे, उन्होंने हजारों कैदियों को ठीक किया। सामान्य तौर पर सुबह ही अपने बैरक संख्या-13 में पूजा करने वाली नूपुर ने रविवार को नाश्ता करने से पहले जेल के मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं, राजेश सवेरे जल्दी उठने के बाद बैरक-11 में अपने साथी कैदियों से काफी देर बातचीत करते नजर आए।

कैदियों से मिलने आते रहेंगे

सामान्य दिनों में नौ बजे के बाद जेल हास्पिटल में आने वाले राजेश तलवार रविवार सुबह आठ बजे ही पहुंच गए थे। जेल प्रशासन ने कैदियों तक यह संदेश भिजवा दिया था कि तलवार दंपति रविवार को अंतिम दिन हास्पिटल में आएंगे। डा. राजेश ने 25 कैदियों के दांतों की प्रॉपर टेस्टिंग की। इनमें आठ के दांतों की फिलिंग भी की। जेल से रिहा होने के बाद भी तलवार दंपति अन्य कैदियों के इलाज के लिए हर 15 दिन बाद डासना जेल जाते रहेंगे। वहां वे डेंटल प्रॉब्लम से जूझ रहे कैदियों का चेकअप करेंगे। जेल प्रशासन ने ही उनसे गुजारिश की थी कि वह कैदियों के दांत के इलाज के लिए आया करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App