तीसरे दिन भी… कोई नहीं आया

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

चंबा —  आगामी विस चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन बुधवार को भी जिला के किसी भी हल्के में उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। बुधवार को जिला के तमाम रिटर्निंग आफिसर कार्यालयों में निर्धारित अवधि तक किसी भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं पहुंचा। उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दो दिनों के भीतर भी चंबा जिला में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र नहीं भरा था। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है, जो कि आगामी 23 अक्तूबर तक जारी रहेगी। 24- 25 को नामांकन पत्रों की जांच-पड़ताल होगी। नाम वापसी की तिथि 26 अक्तूबर रहेगी। इस प्रक्रिया के निपटने के बाद नौ नवंबर को जिला के पांचों हलकों में मतदान प्रक्रिया निपटाई जाएगी। चुनावी नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को भी तमाम एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्त्रिया को निपटाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। मगर निर्धारित समय तक कोई भी उम्मीदवार मंगलवार को नामांकन पत्र भरने नहीं पहुंचा। जिला में दिवाली पर्व के बाद ही प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्त्रिया आरंभ होने का अनुमान है।  उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी चंबा जिला के पांच हल्कों में किसी भी दल के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App