धनतेरस पर… खूब बरसा धन

By: Oct 18th, 2017 12:07 am

ऊना – ‘धनतेरस’ के शुभ अवसर पर ऊना जिला के बाजारों में मंगलवार को खूब रौनक रही। जिला मुख्यालय पर स्थित बरतनों की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की, वहीं मैहतपुर, बंगाणा, अंब, चिंतपूर्णी, दौलतपुर, गगरेट, संतोषगढ़, हरोली, लठियाणी व मुबारकपुर के अलावा अन्य कस्बों में भी धनतेरस के अवसर पर बाजारों में रौनक लगी रही। धनतेरस के उपलक्ष्य में लोगों ने सुबह से ही बरतनों की दुकानों में बरतन इत्यादि की खरीदारी शुरू कर दी थी। आधुनिक ब्राडेंड बरतनों के अलावा अल्यूमिनियम, स्टील व पीतल के बरतनों की भारी बिक्री दर्ज की गई। एक अनुमान के अनुसार मंगलवार को ऊना जिला में 70 लाख रुपए से अधिक के बरतनों की बिक्री दर्ज की गई। शीतला मंदिर के पंडित जयदेव तिवारी ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर बरतन की खरीद को शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन खरीदे गए बरतनों के शुद्ध होने के कारण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहता है। वहीं धनतेरस के दिन बरतनों की खरीद के लिए बाजार में पहुंची महिलाओं मंजु, कविता, मीनाक्षी व पूजा ने कहा कि वह हर साल धनतेरस के अवसर पर नए बरतन खरीदती है। वहीं दूसरी तरफ धनतेरस के अवसर पर आयुर्वेद के जनक धनवंतरी की स्मृति में आयुर्वेद चिक्तिसाधिकारियों ने भी पूजा-अर्चना की। डा. रविंद्र सूद, डा.अनिल ठाकुर, डा.जागृति दत्ता, डा.अरुण दत्ता व अन्य ने बताया कि इस दिन वह अपने-अपने स्थान पर धनवंतरी को याद कर पूजा-अर्चना करते है।

लोगों ने जमकर की खरीददारी

एमएच होंडा शोरूम, रायजादा मोटर्ज हीरो, आरडीएस मोबाइल, शालीमार एंटरप्राइजेज, सोनी ज्वेलर्ज, कोहली ज्वेलर्ज, बिशन दास ज्वेलर्ज, होम वेस्ड फर्नीचर, बालीवुड शूज, कथूरिया इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवीएस रायजादा मोटर्स, विजय हैंडलूम शोरूम, कलगीधर फर्नीचर हाउस, पूरी फर्नीचर हाउस के अलावा अन्य दुकानों में उपभोक्ताओं की काफी भीड़ थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App