नीरथ में नाके पर कैश

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर —  रामपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन व्यय को लेकर निगरानी दल ने मंगलवार रात नीरथ के पास नाका लगाकर करीब रात 11 बजे एक व्यक्ति से एक लाख 30 हजार रुपए बरामद किए। वह कैश का कोई भी ब्यौरा प्रस्तुत नहीं कर पाया और भारतीय निर्वाचन आयोग के आपरेटिंग प्रोटोकॉल के मुताबिक उसे जब्त कर लिया गया। रिटर्निंग अफसर एवं उपमंडलाधिकारी रामपुर ने कहा कि उन्होंने तीन ऐसे निगरानी दल बनाए हैं, जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में ऐसे नाके लगाएंगे और अवैध कैश, शराब और हथियारों को पकड़ेंगे। वहीं तीन उड़नदस्तों का भी गठन किया है, जो किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश शिमला ने इस बार आम जनता की सुविधा के लिए तीन सदस्यों की एक समिति गठित की है, जिसे सीजर के विरुद्ध अपील दायर की जा सकती है। रिटर्निंग अफसर 66 रामपुर ने सभी से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति 50000 से ज्यादा कैश अपने पास रखता है तो उसकी रसीद या फिर कोई प्रमाण अवश्य रखे।

संपर्क मार्गों, मंदिर परिसर की सफाई की

शिमला— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग जिला शिमला में एनएसएस इकाई का सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर का समापन हुआ। इस सात दिवसीय वार्षिक विशेष शिविर में इकाई के 40 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। इसमें 18 छात्राएं व 22 छात्र शामिल थे। इस शिविर का आयोजन विद्यालय से दो किलोमीटर दूर बखोग गांव में किया गया था, शिविर में बखोग गांव में अनेक विकासात्मक कार्य किए गए। इसमें गांव की गलियों की सफाई, गांव में मंदिर परिसर की सफाई, गांवों के संपर्क मार्गों में अवांछित झाडि़यों की कटाई तथा गांव के पेयजल स्रोतों की सफाई का कार्य किया गया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य शिक्षा, शिक्षा में नैतिक मूल्य का महत्त्व, योग शिक्षा, स्वच्छ भारत अभियान तथा समाज सेवा द्वारा राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर स्वयंसेविकों को महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App