न्यूजीलैंड पहले ही अभ्यास मैच में पस्त

By: Oct 18th, 2017 12:08 am

मुंबई — भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ पहले मैच में उन्हें 30 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय बोर्ड अध्यक्ष ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 295/9 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 265 रनों पर सिमट गई। पृथ्वी शॉ, करुण नायर और केएल राहुल ने शानदार अर्द्धशतक जमाए। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। भारतीय बोर्ड के पृथ्वी शॉ (66) और केएल राहुल (68) ने पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े। इसके बाद करुण नायर ने 64 गेंदों पर 78 रन की धुआंधार पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर बोल्ट का शिकार हो गए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने घातक स्पेल डालते हुए 38 रन देकर पांच विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और मार्टिन गप्टिल के (22) के रूप में 24 के कुल स्कोर पर उनका पहला विकेट गिरा।  कीवी टीम 47.4 ओवर में 265 रन बनाकर सिमट गई। दूसरा और अंतिम अभ्यास मैच 19 अक्तूबर को खेला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App