परमाणु युद्ध किसी भी वक्त

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

उत्तर कोरिया की दो टूक, कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति चरम पर

संयुक्त राष्ट्र— यूनाइटेड नेशंस में उत्तर कोरिया के उप उच्चायुक्त ने दो टूक कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति अब अपने चरम पर पहुंच गई है और किसी भी समय परमाणु युद्ध छिड़ सकता है। किम इन रयोंग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की निरस्त्रीकरण समिति को बताया कि दुनिया में सिर्फ उत्तर कोरिया ऐसा देश है जो सन 1970 के दशक से ही अमरीका द्वारा सीधे परमाणु हमले के खतरे में रह रहा है। किम ने कहा कि उत्तर कोरिया को अपनी सुरक्षा के अधिकार के तहत परमाणु हथियार रखने का हक है। किम ने अमरीका की तरफ से कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु संपत्ति का प्रदर्शन करने के लिए हर साल होने वाले सैन्य अभ्यास पर भी निशाना साधा। इसके बाद किम ने अपने नेता किम जोंग-उन को मारे जाने के लिए अमरीकी सीक्रिट आपरेशन पर भी चर्चा की और इसे सबसे ज्यादा खतरनाक बताया। किम ने कहा कि इस साल उत्तर कोरिया ने न्यूक्लियर फोर्स तैयार की है और अब वह पूरी तरह परमाणु शक्ति बन गया है जिसके पास अलग-अलग तरह के बम हैं, जिसमें एटम बम, हाइड्रोजन बम और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक राकेट्स हैं। पूरा अमरीका हमारी मिसाइलों की जद में और अगर अमरीका ने हमारे क्षेत्र में घुसने की कोशिश की या फिर एक इंच भी छुआ तो वह हमारी तरफ से कठोर सजा पाने से बच नहीं पाएगा। किम ने अपने भाषण में आगे उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच बढ़ती धमकियों और संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंधों पर भी बोला। रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने सोमवार को कहा था कि वह संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के मद्देनजर उत्तर कोरिया से आर्थिक, वैज्ञानिक और अन्य क्षेत्र में संबंधों को घटा रहे हैं। इसके अलावा यूरोपियन यूनियन में भी प्योंगयांग पर परमाणु हथियार विकसित करने की वजह से नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

धमकियों के बीच बात नहीं

किम ने कहा कि जब तक अमरीका की विरोधी नीति और उसकी तरफ से आ रही परमाणु हमले की धमकियां बंद नहीं होंगी, तब तक हम अपने परमाणु हथियार और बैलिस्टिक रॉकेट्स के कार्यक्रम पर रोक नहीं लगाएंगे। किम ने बाद में समिति से कहा कि उत्तर कोरिया एक परमाणु मुक्त दुनिया की कल्पना करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App