पांगी में फूल्ल यात्रा उत्सव का आगाज

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

पांगी – जनपद का तीन दिवसीय ऐतिहासिक फुल्ल यात्रा उत्सव का रविवार को विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। फुल्ल यात्रा उत्सव के शुभारंभ मौके पर आवासीय आयुक्त पांगी रोहित राठौर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। फुल यात्रा उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में लोक गायक जीवन सिंह ने दर्शकों का मनोरंजन किया। आवासीय आयुक्त रोहित राठौर ने उपस्थित जनसमूह को फुल्ल  यात्रा उत्सव की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध लोक संस्कृति के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से जहां लोक संस्कृति का आदान-प्रदान होता है वहीं आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पांगी अपनी विशेष लोक संस्कृति के लिए पूरे विश्व में अलग पहचान रखता है। इससे पहले फुल्ल यात्रा उत्सव कमेटी एवं किलाड़ की प्रधान सुनीता देवी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को तीन दिवसीय फुल यात्रा उत्सव की जानकारी दी। उन्होंने फुल्ल यात्रा उत्सव कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। फुल्ल यात्रा उत्सव के पहले दिन किलाड़ बाजार में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। लोगों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा जमकर खरीददारी का लुत्फ भी उठाया। इस मौके पर नायब तहसीलदार पांगी सतपाल राय, बीडीसी मेंबर देवकी देवी व धरवास पंचायत के प्रधान राजकुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App