पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत प्लांखवाला में हमीरपुर के युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। पुलिस के हत्थे चढे़ दोनों आरोपी उसी उद्योग में कार्यरत थे जहां मृतक तेजेंद्र कार्यरत था। उन्होंने पैसों के लिए हत्या की इस संगीन वारदात को अंजाम दिया था। फिलवक्त दोनों आरोपियों नें पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है, इन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ग्राम पंचायत भटोलीकलां के तहत पलांखवाला में एक निजी अर्पाटमेंट में 11 अक्तूबर को हुई बलाइंड मर्डर की मिस्ट्री को बरेटीवाला पुलिस ने चार दिन के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो लोगों को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है व उक्त दोंनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। बतातें चलें कि पलांखवाला के एक निजी अर्पाटमेंट में विगत 11 अक्तूबर को तेजेंद्र ठाकुर निवासी गांव ढोह हमीरपुर की लाश पुलिस ने खून से लथपथ अवस्था में बरामद की थी, मृतक झाड़माजरी के एक दवा उद्योग में कार्यरत था। जब तेजेंद्र ने दो दिन तक घर वालों का फोन नहीं उठाया तो वे बरोटीवाला पहुंचे और उन्होंने उसके कमरे में उसकी लाश बरामद की। पुलिस को घटनास्थल से तो कोई पुता सुराग नहीं मिल पाया था, आरोपियों ने मर्डर को इस कद्र अंजाम दिया कि पुलिस के लिए इस मामले को सुलझाना एक चुनोती बन चुका था। डीएसपी बद्दी राहुल शर्मा ने बताया कि मात्र कुछ रुपया व तेजेंद्र द्वारा पहने आभूषणों के लिए इन लोगों ने उसके सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया व मौत के घाट उतार कर नकदी, सोने की चेन व अन्य आभूषण लेकर फरार हो गए। यह नहीं जाते-जाते मृतक तेजेंद्र का मोबाईल फोन भी अपने साथ ले गये व फोन की लोकेशन लगातार बरेली उत्तर प्रदेश की आ रही थी। पुलिस ने पहले तो उक्त उद्योग में जाकर यह पता किया कि यहां बरेली के कौन लोग कार्यरत है व जांच में पाया कि मर्डर के बाद बरेली के दो कामगार यहां से गायब है। उन्होंने बताया कि एसएचओ बरोटीवाला के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उत्तरप्रदेश के जिला बरेली भेजी गई व पुलिस की टीम ने रविवार रात को इन दोनें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व जिन्हें मंगलवार को नालागढ़ स्थित न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसपी बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि दोनों आरोंपियो ंविनय दीप, व विजय कुमार निवासी बरेली उत्तर प्रदेश का तेजेंद्र के यहां आना जाना था, दोनों को यह पता था कि तेजेंद्र के पास पैसा हैऔर वह उसका पैसा उड़ाने की फिराक में थे। 8 अक्तूबर की रात को विनयदीप तेजेंद्र के साथ ही रहा जबकि नौ अक्तूबर को विजय भी वहां आ गया। वहां दोनों ने तय योजना के तहत पहले तेजेंद्र के सिर पर सोते वक्त थापी से वार किए और इसके बाद कटर से उसकी गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने उसके पैसे, मोबाइल फोन व आभूषणों पर हाथ साफ किया और सुबह पांच बजे बरेली भाग गए। इसी बीच पुलिस ने भी पुछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया और तेजेंद्र की कंपनी से कई लोगों से पूछताछ की गई इसी बीच तेजेंद्र के मोबाइल की लोकेशन बरेली में पा गई। जब पुलिस ने कंपनी में बरेली के रहने वाले कामगारों के बावत पूछताछ की तो विजय व विनयदीप के नाम सामने आए।

हत्या के मामले को सुलझा लिया 

एसपी बददी राहुल नाथ ने बताया कि बरोटीवाला पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझा लिया है और इस मामले में बरेली से दो युवकों को गिरफत में लिया है, जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App