बिना लाइसेंस होल्डर बेच रहे पटाखे

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

ऊना – खुशियों के त्योहार दिवाली के लिए ऊना के बाजार सजना शुरू हो गए हैं। मिठाई, ड्राइ फ्रूट सहित अन्य दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, शहर में पटाखों की दुकानें भी सजना शुरू गई हैं। अधिकतर स्थानों पर पटाखों की दुकानें दिखाई दे रही हैं, लेकिन पटाखे वाले दुकानदारों द्वारा नियमों की पालना करने के बजाय अवहेलना की जा रही है। हालांकि दुकानदारों के लिए पटाखों को स्टोर करने के लिए भार क्षमता भी निर्धारित की गई है। वहीं, दुकानों पर अगिनशमन यंत्र रखने के भी निर्देश हुए हैं। वहीं, पानी की सुविधा भी होनी चाहिए, लेकिन एक भी दुकान पर इन नियमों की पालना नहीं की जा रही है। प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी मुकदर्शक बना हुआ है। ऊना शहर के रोटरी चौक, बस स्टैंड, ऊना-हमीरपुर रोड, ऊना-अंब रोड, ऊना-नंगल रोड पर पटाखों की दुकानें देखी जा सकती हैं। इस तरह के पटाखों की दुकानें लगाई गई हैं कि कभी भी हादसा हो सकता है। हालांकि पटाखे बेचने के लिए प्रशासन द्वारा लाइसेंस भी जारी किए गए हैं, लेकिन कुछ एक दुकानदारों ने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। कई दुकानदार बिना अनुमति ही पटाखे की दुकानें लगाए हुए हैं। इससे नियमों की अवहेलना हो रही है। पटाखे बेचने वाले दुकानदारों की संख्या इससे कहीं ज्यादा दिखाई दे रही है। वहीं, प्रशासन की ओर से नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। नियमों की अवहेलना होने पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस तरह के दुकानदारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। बहरहाल, दुकानदारों को भी नियमों का पालन करने में दिलचस्पी दिखानी चाहिए। अग्निशमन कर्मचारी दिवाली के मौके पर ड्यूटी पर रहेंगे। अग्निकेंद्र में 26 कर्मचारी हैं। इन सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App