बिना हेल्मेट कार चलाने पर जुर्माना

By: Oct 12th, 2017 12:04 am

बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर चालान कटते तो खूब देख होगा, लेकिन कभी किसी कार ड्राइवर का बिना हेल्मेट कार चलाने पर चालान होते हुए देखा या सुना है।  कर्नाटक के हुबली में ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पुलिसवाले ने एक कैब ड्राइवर का सिर्फ  इसलिए चालान कर दिया, क्योंकि उसने हेल्मेट नहीं लगा रखा था। नवीन ने पुलिसवाले को अपने सारे दस्तावेज भी दिखाए, मगर उसने हेलमेट न लगाने की वजह से 100 रुपए का चालान कर दिया। ड्राइवर का आरोप है कि जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो पुलिस वाले ने गालियां देना शुरू कर दिया। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नवीन ने बताया, कि मैंने पुलिसवाले को सारे कागजात दिखाए और उसे बताया कि मैं एक ऐप बेस्ड कंपनी के लिए कैब चलाता हूं, तो किसी एक कागजात की कमी होने पर मुझे कैब चलाने नहीं दी जाएगी, मगर उसने गालियां दीं और जबरदस्ती फाइन वसूला। नवीन के पास 100 रुपए के चालान की कापी मौजूद है, जिसमें चालान का कारण कार चलाते वक्त हेलमेट न पहनना ही बताया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App