बीच सड़क तेंदुए ने रोक दी बस

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

मलोखर —  श्री नयनादेवी विस क्षेत्र के तहत पड़ने वाली सोलधा पंचायत में लोग तेंदुए के आतंक से सहमे हुए हैं। तेंदुआ पालतू पशुओं को अपना निशाना बना रहा है, जिसके कारण लोगों में खौफ है। लोगों का कहना है कि तेंदुए ने अभी तक लोगों पर हमला नहीं किया है ,लेकिन कई बार लोगों द्वारा इसे गांव में घूमते हुए देखा गया है। लोगों ने विभाग से शीघ्र ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। गौर हो कि तेंदुए द्वारा घमराडा गांव में एक बकरे व बकरी को अपना शिकार बनाया है। वहीं थाच गांव में यह एक बंदर को शिकार बना चुका है। लाड़ाघाट में बस आने पर भी तेंदुआ हटा नहीं। इससे बस ड्राइवर और सवारियों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। बाद में ड्राइवर के हार्न बजाने के भी कुछ देर बाद तेंदुए ने बड़े आराम से सड़क पार कि तब जाकर छलांग लगाकर जंगल की तरफ भाग गया। तब जाकर लोगों की जान में जान आई। गांव में बेखौफ घूम रहे इस तेंदुए से लोगों में दहशत का माहौल है। अब लोग दिन में भी घरों से निकलने को डर रहे हैं तथा बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं। पंचायत के नुमाइदों ने संबंधित विभाग से तेंदुए से निजात दिलाने की मांग की है। उधर, ग्राम पंचायत सोलधा प्रधान संतराम कौंडल ने पंचायत की तरफ  से प्रशासन व वन विभाग से तेंदुए के आतंक से लोगों को बचाने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा विभाग तेंदुए का जल्द कोई प्रबंध करे, ताकि स्थानीय जनता राहत की सांस ले सके। बहरहाल हर कहीं तेंदुआ मिलने से अब लोग डर गए हैं और वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि यहां पर पिंजरे लगाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App