भाजपा इस बार 19 नए चेहरों पर खेलेगी दांव

By: Oct 20th, 2017 12:02 am

शिमला— भाजपा इस बार विधानसभा चुनाव में जहां अपने कई पुराने चेहरों को साथ लेकर चली है, वहीं उसने नए चेहरों पर भी भरोसा जताया है। भाजपा ने 19 नए चेहरों पर भरोसा जताया है। अब जनता इन नए चेहरों पर कितना भरोसा जताएगी, यह आने वाला समय बताएगा, लेकिन पार्टी ने सर्वेक्षणों के आधार पर नए चेहरों का चुनाव कर दिया है और उनको बाकायदा टिकट थमाया गया है। नए चेहरों में अनुभवी वो नेता भी शामिल हैं, जो कि लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं, लेकिन उनको कभी पार्टी का टिकट हासिल नहीं हुआ। इनमें वे चेहरे भी हैं, जिन्होंने निर्दलीय भी चुनाव लड़ा, लेकिन अब भाजपा का चेहरा बनने जा रहे हैं। डलहौजी से डीएस ठाकुर को पहली दफा मुकाबले में उतारा है। इंदौरा से महिला नेत्री रीता धीमान को टिकट मिला है, वहीं जवाली से अर्जुन ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। नगरोटा से अरुण कुमार उर्फ कूका पहले आजाद प्रत्याशी के रूप में लड़ चुके हैं, जो कि अब भाजपा के प्रत्याशी हैं। पालमपुर से इंदु गोस्वामी को पहली दफा पार्टी टिकट दिया गया है। इसी तरह जयसिंहपुर से रविंद्र धीमान पहले आजाद उम्मीदवार रहे हैं, जो अब भाजपा का चेहरा होंगे। बंजार से भाजपा सुरेंद्र शूरी को लेकर आई है, वहीं सुन्दरनगर से उसने राकेश जम्वाल पर भरोसा जताया गया है। बल्ह में पार्टी ने इंद्र सिंह गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो भोरंज में पहली दफा कमलेश कुमारी भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। यहां लंबे समय से आईडी धीमान पार्टी की ओर से चुनाव लड़ते थे, जिनके निधन पर उनके पुत्र अनिल धीमान को टिकट दिया, मगर कुछ महीनों में ही अब उनका टिकट काटकर महिला को यहां से दावेदारी दी है। गगरेट विधानसभा से राजेश ठाकुर ने पार्टी का टिकट लिया है, जबकि हरोली से राम कुमार शर्मा उम्मीदवार होंगे। झंडूता से नए चेहरे के रूप में सेवानिवृत आईएएस अधिकारी जेआर कटवाल को पार्टी चुनाव मैदान में लाई है, वहीं बिलासपुर से सुभाष ठाकुर को पहली बार टिकट हासिल हुआ है। अर्की से रतन सिंह पाल भी पार्टी का पहली दफा चेहरा बनेंगे। सोलन विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने सांसद वीरेंद्र कश्यप के भाई डा.राजेश कश्यप को टिकट थमाया है। इसी तरह कुसुम्पटी में पहले निर्दलीय चुनाव लड़ चुकीं विजय ज्योति सेन को अब भाजपा का टिकट मिला है। शिमला ग्रामीण से प्रमोद शर्मा भी आजाद उम्मीदवार के रूप में दो दफा चुनाव लड़ चुके हैं, जो अब भाजपा की ओर से प्रत्याशी होंगे। रोहडू से पार्टी ने शशि बाला को उम्मीदवार बनाया है, जोे भी पहली दफा चुनाव मैदान में उतरने जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App