मतदाता जानेंगे, क्या है ईवीएम-वीवीपैट

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

पालमपुर —  चुनाव आयोग के आदेशानुसार लोगों को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों के उपयोग की जानकारी के लिए पालमपुर हलके के प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पालमपुर बलवान चंद ने दी। पालपमुर हलके के प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम तथा पहली बार उपयोग में लाई जा रही वीवीपैट मशीन के उपयोग की विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस कार्य के लिए विभिन्न आठ टीमों का गठन किया गया है, जो 16 से 24 अक्तूबर तक मतदाताओं को जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर को डाढ़-एक, डाढ़-दो, अपर डाढ़, खारटी, कथलैना, कंडी, थला, उवारना, खिलडू, बिंद्रावन-एक, बिंद्रावन-दो, चिंबलहार, खलेट-एक, खलेट-दो, लोहना-एक, और लोहना-दो में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। 17 अक्तूबर को जिया, बडसर, चचियां-दो, गोपालपुर-एक, गोपालपुर-दो, बंदला-एक, बंदला-दो, सगूर-एक, सगूर-दो, आईमा-एक, आईमा-दो, सरकारी-सिद्धपुर, पालमपुर-एक, पालमपुर-दो, 18 अक्तूबर को राख, बल्लाह, रजेहड़-एक, रजेहड़-दो, चचियां-एक, सुकैड़ी, लंगा, बगोड़ा, पालमपुर-तीन, पालमपुर-चार, 20 अक्तूबर को दराटी-एक, दराटी-दो, हंगलोह, गदियाड़ा, आरठ-झिकली, लटवाला, घुग्गर-एक, घुग्गर-दो, चौकी, टांडा-एक, टांडा-दो, टांडा, गोरठ, राजपुर तथा 21 अक्तूबर को बदेहड़, पट्टी, दियोग्रां, पंतेहड़-एक, पंतेहड़-दो, स्पैडू, कंडवाड़ी, ननाहर-एक, ननाहर-दो, ख्यांपट्ट, घाड़-एक, घाड़-दो, होल्सू के लोगों को मशीनों के उपयोग बारे जागरूक किया जाएगा। 22 अक्तूबर को भरमात उपरली-एक, भरमात उपरली-दो, बनूरी-एक, बनूरी-दो, बनूरी-तीन, सुंगल-एक, सुंगल-दो, पढि़यारखर, भदरैणा, बोदल, मनियाड़ा-एक मनियाड़ा-दो और दत्तल, 23 अक्तूबर को ओडर, मौली चक्क, उस्तेहड़, बंडविहार, रजेहड़ तथा ग्वालटिक्कर जबकि 24 अक्तूबर को चंदपुर में लेगों को मशीनों के उपयोग बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मशीनों के उपयोग की जानकारी लेने का आह्वान किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App