मोसुल से चार लाख बच्चे अब भी विस्थापित

By: Oct 17th, 2017 12:02 am

बगदाद — इराक के शहर मोसुल को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुक्त कराने के लिए जारी संघर्ष में करीब चार लाख बच्चे अब भी विस्थापित हैं। बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संगठन ‘सेव दि चिल्ड्रेन’ की इराक में निदेशक एना लोकसिन ने एक बयान जारी कर कहा कि मोसुल में लड़ाई बंद होने का मतलब यह नहीं है कि अब वहां बड़ा मानवीय संकट नहीं है। बच्चों को पहले से कहीं ज्यादा हमारी मदद की जरूरत है, जो अभी भी विस्थापित हैं और जो लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं। सुश्री लोकसिन ने कहा कि स्कूल, घर, अस्पताल, सड़कें, खेल के मैदान और पार्क समेत मोसुल का बड़ा हिस्सा मलबे में तबदील हो गया है। उन्होंने कई बच्चों से उनके अनुभवों के बारे में बात की, बच्चे मनोवैज्ञानिक दबाव में हैं और उन्हें उबरने में कई वर्ष लगेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App