रोहिंग्या की मदद को बढ़ाएं कदम

By: Oct 18th, 2017 12:02 am

संयुक्त राष्ट्र — संयुक्त राष्ट्र ने विश्व समुदाय का आह्वान किया है कि वह रोहिंग्या शरणार्थियों के मसले पर 23 अक्तूबर को होने वाले सम्मेलन में इन शरणार्थियों और इन्हें शरण देने वाले बांग्लादेश को यह संदेश दें कि पूरा विश्व उनके साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। संयुक्त राष्ट्र की तीन इकाइयों ने सम्मेलन से पहले यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान करते हैं कि वह रोहिंग्या शरणार्थियों की परेशानियों, उनके पलायन को रोकने के लिए तथा ऐसी स्थितियां बनाने के लिए कोशिश करें जिसमें शरणार्थियों की गरिमापूर्ण सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके। शरणार्थी खाद्य पदार्थ, पेयजल और दवा जैसी जरूरी चीजों के लिए पूरीतरह मानवीय सहायता पर निर्भर हैं। पानी और साफ-सफाई के अभाव में उनके स्वास्थ्य खराब होने का खतरा मंडरा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App