लड्डूओं से तोले विधायक रामकुमार चौधरी

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

बीबीएन —  दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक एंव कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी राम कुमार ने कहा कि हलके में उन्हें जनता का जोरदार सर्मथन मिल रहा है, यह भाजपा के कई लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि दून में कांग्रेस की चल रही लहर से जहां विरोधियों के होश उड़ गए हैं, वहीं जनता से मिल रहे भरपुर प्यार ने साबित कर दिया है कि दून में कांग्रेस इस बार एतिहासिक जीत दर्ज करेगी। दून से कांग्रेस के प्रत्याशी ने उक्त शब्द चुनाव  प्रचार अभियान के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने इस दौरान जनता से बद्दी में नामांकन दाखिल करने के बाद होने वाली चुनावी रैली में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचने की भी अपील की है। चौधरी राम कुमार ने कहा कि दून की जनता इस बार विकास पर मुहर लगाएगी और अनाप-शनाप बोलने वालों को चुनाव में करारी शिकसत देगी। उन्होंने कहा कि वह विकास का एजेड़ा लेकर चुनाव मैदान में उतरे है जबकि उनके विरोधी कीचड़ उछालने के लिए चुनाव लड़ रहे है, उन्होंने दोहराया कि दून की जनता विचारधारा की बजाए विकास धारा का साथ देगी । इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी का दून से भाजपा प्रत्याशी की गृह पंचायत लेही में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया जिससे राम कुमार गदगद दिखे। राम कुमार ने अपने संबोधन में दावा किया कि इस बार वह भाजपा प्रत्याशी को उनकी गृह पंचायत में भी मात देंगे व दून में कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी। चुनाव प्रचार के दौरान बिलांवाली में स्थानीय प्रार्षद सतवीर कौर के नेतृत्व में लोगों ने विधायक एवं प्रत्याशी चौधरी राम कुमार को लड्डूओं से तोला, इस दौरान सैकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। राम कुमार ने कहा कि यह उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का परिणाम है कि लोगों का भाजपा से मोह छूट रहा है व लोग बिना किसी शर्त के कांग्रेस का दाम थाम रहे हैं। उन्होंने बताया कि लेखराज राजपूत, धर्मपाल, कृष्ण चंद, तिरलोचन मिंटु , गुरचरण, जसवीर , कमल , सिकंदर, जीत, श्याम , बिंद राजपूत, विक्की के परिवारों सहित समेत दर्जनों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है। इस अवसर पर पार्षद सतवीर कौर, बद्दी शहरी इकाई केअध्यक्ष संजीव , पार्षद इंद्र, राम सिंह, बरयाम ,मनोनीत पार्षद करनैल, कर्म , किशोर, कुलदीप, गुरपाल, निर्मल ,गोलू , दारा सिंह,नसीब, जैमल , सरदार वंत ,नरेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App