श्रीरेणुकाजी मेले के प्रबंधों का लिया जायजा

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —  उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने मंगलवार को श्रीरेणुकाजी का दौरा करके आगामी 30 अक्तूबर से चार नवंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले की तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले उपायुक्त द्वारा श्रीरेणुकाजी तीर्थस्थल पर स्थित भगवान परशुराम के प्राचीन मंदिर पुरानी देवठी में कार्तिक माह की संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में भाग लिया और मंदिर में चल रहे जीर्णोंद्धार कार्यों का निरीक्षण भी किया। रेणुका झील व परशुराम ताल इत्यादि क्षेत्र का दौरा करने के दौरान उपायुक्त ने बोर्ड के अधिकारियों को मेला स्थल तथा झील में उगी झाडियां व अन्य सफाई का कार्य समय पर करने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि स्नानघाट पर महिलाओं के लिए दो अस्थाई शौचालय ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित किए जाएंगे और उन्होंने शौचालय का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मेला स्थल पर लोगों की सुविधा के लिए अस्थाई शौचालय निर्मित किए जाएंगे, जिसके लिए सुलभ इंटरनेशनल संस्था को अनुबंधित किया गया है, ताकि तीर्थस्थल की गरिमा भी बनी रहे और गंदगी से किसी प्रकार की महामारी फैलने की संभावना उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान स्नानघाट पर दो गोताखोर तैनात रहेंगे, ताकि आपदा के समय उनकी सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने बताया कि मेला में प्लॉट आबंटन का कार्य पारदर्शिता से किया जाए, ताकि अधिक से अधिक व्यापारी मेले में अपने उत्पाद को प्रदर्शित व विक्रम कर सके। उपायुक्त ने जानकारी दी कि मेले का शुभारंभ 30 अक्तूबर को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू के मैदान से भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा से आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस शोभा यात्रा को ओर आकर्षक बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मेले से पहले ददाहू के समीप गिरि नदी पर अस्थायी तौर पर पुल स्थापित किया जाए, ताकि मेले के दौरान लोगों के आने जाने के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि मेले में लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल बसें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएंगे, जिसके लिए उन्होंने पुलिस व होमगार्ड को समय पर प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान वाहनों के लिए ददाहू के समीप गिरि नदी के साथ अस्थायी पार्किंग की जाएगी और ददाहू से मेला स्थल रेणुका के लिए बोर्ड द्वारा लोगों के आने जाने के लिए निःशुल्क तौर पर विशेष बस सेवा आरंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले में बिजली, पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभाग इस दिशा में कार्य रहे हैं। इस अवसर पर तहसीलदार ददाहू, सीईओ रविंद्र गुप्ता, वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित बोर्ड के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App