सरकार कर रही जुमलों की राजनीति

By: Oct 20th, 2017 12:02 am

पंजाब इकाई के आप अध्यक्ष भगवंत मान ने छोड़े तीखे बाण

चंडीगढ़ —  आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने पिछली अकाली-भाजपा सरकार की तर्ज पर मुख्यमंत्री अमरेंदर सरकार की ओर से सरकारी चैक बांटने की प्रक्रिया को लोकतंत्र विरोधी बताते हुए इसकी निंदा की है। पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि पिछले दस साल अकाली सरकार ने लोगों और लोकतंत्र की परवाह किए बिना मनमानी की थी, अब कैप्टन सरकार भी उसी नक्शे कदम पर चल रही है। लोगों की तरफ से रद्द किए जा चुके उम्मीदवारों को पहले हलका प्रभारियों के नाम पर बादल सरकार ने लोगों के सिरों पर जबरदस्ती बिठाए रखा, अब कैप्टन सिंह समाज मानिटर के रूप में बैठ रही है। श्री मान ने कहा कि अकाली-भाजपा और कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे-बट्टे साबित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतियों के नाम बदल कर जुमलों की बरसात कर रहे हैं, वहीं कैप्टन सिंह लोगों की तरफ से रद्द किए अपने कांग्रेसी उम्मीदवारों के नाम बदल कर लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए स्थानीय नुमाइंदो को संविधानिक जिम्मेदारियां निभाने का हक देना चाहिए, क्योंकि जनता के लिए उसकी भी जवाबदेही बनती है, बेशक वह विरोधी पक्ष में क्यों न हो, लेकिन यह रवैया लोकतांत्रिक प्रणाली को न केवल कमजोर करने वाला है, बल्कि लोगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App