सुधर रही भारतीय अर्थव्यवस्था

By: Oct 14th, 2017 12:08 am

वित्त मंत्री जेटली बोले, नोटबंदी-जीएसटी का प्रभाव हुआ खत्म

नई दिल्ली  — वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से आई मंदी का प्रभाव लगभग समाप्त हो चुका है और सरकार द्वारा शुरू किए  गए ढांचागत सुधारों के बल पर भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, सतत् और संतुलित विकास की ओर अग्रसर है। श्री जेटली ने वाशिंगटन में ‘इंडिया अपॉरच्युनिटी’ विषय पर फिक्की द्वारा आयोजित सम्मेलन में भारत में चल रहे महत्त्वपूर्ण सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे इंफ्रास्ट्रक्चर में कई अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित ढांचागत सुधारों के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, सतत् और संतुलित विकास की ओर बढ़ रही है।  वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से मंदी के प्रभाव कमोबेश समाप्त होने के प्रमाण मिलने लगे हैं। सरकार द्वारा उठाए जाने वाले सुधारात्मक कदमों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास गति तेज हो चुकी है और वर्ष 2015-16 की तुलना में 2016-17 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है। श्री जेटली कई संस्थानों सहित विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठकों में शामिल होने के लिए अभी अमरीका के एक सप्ताह के दौरे पर हैं। उनके साथ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डा. उर्जित पटेल, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग और अन्य अधिकारी भी गए हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App