सोलन में 80 किलो मिलावटी मिठाई नष्ट

By: Oct 17th, 2017 12:07 am

सोलन – सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के मुख्य बाजार में छापामारी की। इस दौरान टीम द्वारा करीब 80 किलो मिलावटी मिठाई को नष्ट किया गया है, जबकि चार मिठाई विक्रेताओं के सैंपल भी भरे गए हैं। विभाग द्वारा जल्द ही सैंपल जांच के लिए सीटीएल लैब कंडाघाट भेजे जा रहे हैं। त्योहारों के दिनों में मिलावटी मिठाई का धंधा सबसे अधिक चलता है। इन दिनों पंजाब, हरियाणा व सहारनपुर से सबसे अधिक मिलावटी खोआ की सप्लाई जिला में होती है।  दिवाली के दौरान मिठाइयों की डिमांड अचानक से कई गुणा बढ़ जाती है इसलिए कई मिठाई विक्रेता अधिक पैसे कमाने के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को शहर के मुख्य बाजार में मिठाइयों की जांच की है। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया। इस दौरान विभाग की टीम ने चार मिठाई विक्रेताओं की दुकानें चैक की है। जांच के दौरान पाया गया है कि उक्त चोरों दुकानों में मिलावटी खोआ, मिलावटी बर्फी सहित कई प्रकार की खराब मिठाइयां धड़ल्ले से बिक रही थी। विभाग द्वारा करीब 80 किलो मिलावटी मिठाई को मौके पर ही नष्ट भी किया गया है। इसके आलावा चार मिठाइयों के सैंपल भी भरे गए हैं। जिसमें  बर्फी, लड्डू, खोआ तथा दूध के सैंपल शामिल हैं।  इन सभी सैंपल को जल्द ही जांच के लिए सीटीएल लैब कंडाघाट भेजा जा रहा है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फूड सैफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के जिला अधिकारी एलडी महाजन का कहना है कि दिवाली तक विभाग की यह कार्रवाई जारी रहेगी। आने वाले दिनों में भी सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में मिठाइयों की जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App