हफीज की टी-20 में वापसी

By: Oct 20th, 2017 12:06 am

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बने टीम का हिस्सा

लाहौर — आलराउंडर मोहम्मद हफीज की श्रीलंका के खिलाफ 26 अक्तूबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की ट््वेंटी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। 37 वर्षीय अनुभवी हफीज विश्व एकादश के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के बाद से बाहर थे, लेकिन अब वह श्रीलंका के साथ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। हफीज ने पाकिस्तान के लिए अब तक 78 ट््वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1619 रन बनाने के अलावा 46 विकेट भी चटकाए हैं। हफीज के अलावा अमर अमीन, फहीम अशरफ और आमेर यामीन टीम में बने हुए हैं। विश्व एकादश के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज सोहेल खान को टीम को बाहर रखा गया है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी टीम से बाहर हैं। उन्हें अभी फिट होने में दो से तीन सप्ताह का समय लगेगा। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ट््वेंटी-20 सीरीज के पहले दो मैच अबुधाबी में खेले जाएंगे, जबकि सीरीज का तीसरा मैच 29 अक्तूबर को लाहौर में खेला जाएगा। श्रीलंका 2009 में अपनी टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पहली बार पाकिस्तान की धरती पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App