हररायपुर में संपर्क मार्ग जनता का

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

बीबीएन— दून के विधायक चौधरी राम कुमार ने विधानसभा क्षेत्र की चार पंचायतों में एक करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से करवाए गए विकास कार्यों का विधिवत लोकार्पण किया। स्थानीय लोगों ने विधायक का क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों के लिए आभार जताया और आगामी विधानसभा चुनावों में रिकार्ड मतों से जीताने का प्रण लिया। इससे पहले विधायक का पंचायत क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । दून विधायक चौधरी राम कुमार ने ग्राम पंचायत किश्नपुरा के गांव हररायपुर में 75 लाख रुपए की लागत से श्मशानघाट के लिए बने संपर्क मार्ग व गांव चनालमाजरा के सपर्क मार्ग में इंटरलोकिंग टाइल व जल निकासी का लोकार्पण किया। उन्होंने 26 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत लोदीमाजरा के गांव बनवीरपूर में इंटरलोकिंग व हरिजन बस्ती लोदीमाजरा में इंटरलोकिंग टाइल वाले मार्ग को भी जनता को समर्पित किया । इसके अलावा ग्राम पंचायत मानपुरा-सनेड़ निचला ठेडा शिव मंदिर तक बने सपर्क मार्ग व ग्राम पंचायत सनेड़ में गोशाला से कसबोवाल घराट तक इंटरलोकिंग टाइल वाले मार्ग जिनके निर्माण पर 62 लाख रुपए खर्च किए गए है का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला परिषद सोलन चैयरमैन धर्मपाल चौहान, उपप्रधान संजीव कुमार, पूर्व उपप्रधान श्याम लाल, दयाराम,अल्पसंयक जिला के बिल्लू खान अध्यक्ष सोलन, लालदीन ,गुरदयाल, काला मोहम्मद, हेमराज ,नामदेव, विक्रमजीत, सुलिंद्रा देवी, तरसेमलाल, कमल चौधरी ,कालु मोहम्मद,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामगोपाल, दौलतराम, गीताराम, नारायण दास, सफी मोहम्मद,भूरा खान बसौला, चमेली देवी, तृप्ता देवी ,भीम चौधरी,जस्सी चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App