हरियाणा की राजनीति पर मंथन

By: Oct 15th, 2017 12:02 am

वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने पंचकूला में संस्था के सदस्यों के साथ की बैठक

पंचकूला — अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से जिन 16 सीटों पर 25 हजार से ज्यादा वैश्य समाज के लोग हैं। वहां पर आने वाले विधानसभा चुनावों में समाज के लोगों को विजयी बनाने के लिए बढ़-चढक़र प्रयास किया जाएगा। जो आठ विधायक आज हरियाणा विधानसभा में हैं, उनकी संख्या 16 करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वैश्य समाज को एकजुट होकर अपने साथियों को आगे बढ़ाने के लिए काम करना होगा। अशोक बुवानीवाला शनिवार को पंचकूला में अग्रवाल विकास ट्रस्ट के सहयोग से होने वाले अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के बारे में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस परिचय सम्मेलन का आयोजन अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा एवं अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला की ओर से मिलकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी को लेकर व्यापारी परेशान हैं। जीएसटी में अलग.अलग तरह के टैक्स स्लैब बना दी गई है। 18 प्रतिशत से ज्यादा जीएसटी नहीं होना चाहिए। सरकार द्वारा जो जीएसटी कम किया गया हैए वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। जीएसटी आने के बाद कागजी कार्यवाही बढ़ गई है। अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि यह 12वां अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए अब तक 400 आवेदन फार्म आ चुके हैं। इसमें 40 से 50 लाख रुपए पैकेज लेने वाले युवक-युवतियां भी हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने बताया कि 180 फार्म युवतियों के हैं, जबकि बाकी फार्म युवकों के हैं। सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन का उद्देश्य उन युवाओं युवतियों को प्लेटफार्म देना है, जिनकी उम्र 30 से 35 वर्ष से अधिक हो जाती है और वह किन्ही कारणों से विवाह नहीं कर पाते। सत्यनारायण गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए अशोक बुवानीवाला ने कहा कि वह पहले भी 11 युवक युवती परिचय सम्मेलन करवा चुके हैं, जिसमें लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला है। सामाजिक स्तर पर हमें अपने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहिए। इन सम्मेलनों में का उद्देश्य दलालों द्वारा लोगों को गुमराह करने से बचाना है। दलाल कई बार पैसा लेकर गलत रिश्ते करवा देते हैं, जिसके बाद यह रिश्ते टूट जाते है।ं हम दोनों परिवारों को एक साथ बिठाते हैं और उसके बाद वो एक-दूसरे को पसंद करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App