हाई वोल्टेज ने फूंके टीवी फ्रिज

By: Oct 16th, 2017 12:07 am

सुरगांनी – सलूणी उपमंडल की मंजीर पंचायत के जुसब गांव में रविवार सवेरे अचानक बिजली की वोल्टेज बढ़ने से ग्रामीणोां के टीवी व फ्रिज के अलावा घरों की वायरिंग जल गई। बिजली की वोल्टेज बढ़ने से ग्रामीणों को खासी आर्थिक चपत लगी है। गनीमत यह रही कि अल सवेरे हुई घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रभावित ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से वोल्टेज बढ़ने के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे करीब छह बजे अचानक बिजली की वोल्टेज बढ़ने से 440 वोल्ट का करंट आने से भीलो राम का टीवी व मोबाइल चार्जर, हरी सिंह का टीवी, ओम प्रकाश का पंखा, केवल कुमार के घर की वायरिंग, पप्पू कुमार की फ्रिज, बलदेव राम के घर की वायरिंग, सुनील कुमार का बिजली चूल्हा और हाकम सिंह के घर में ट्यूबलाइट व बल्ब समेत अन्य सामान जल गया। उधर, बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता कुलजीत परमार का कहना है कि केबल तार में शार्ट सर्किट होने से अचानक वोल्टेज बढ़ने से घटना पेश आई है। उन्होंने बताया कि केबल तार को बदलकर लाइन को ठीक करवा दिया गया है। बहरहाल, जुसब गांव में रविवार सवेरे बिजली की बढ़ी वोल्टेज ने ग्रामीणों के विद्युत उपकरणों पर कहर बरपा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App