अलीशा के भाषण पर सब फिदा

By: Nov 21st, 2017 12:05 am

 घुमारवीं — स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय घुमारवीं में प्रदेश में महिला सशक्तिकरण व उसके अधिकार विषय पर राज्य महिला आयोग द्वारा प्रायोजित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नारा लेखन, प्रस्ताव लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों व लेक्चरर को सर्वजन प्रतिज्ञा और पुरुष लेक्चरर एवं छात्रों के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसमें मुख्यातिथि ने सभी से ली गई गई प्रतिज्ञा का सर्वदा पालन करने व दूसरों को इस प्रतिज्ञा के बारे में जागरूक करवाने का आह्वान किया। इस मौके पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अलिशा शर्मा ने पहला, पूजा शर्मा ने दूसरा व अनूप शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। नारा लेखन में अंकिता ने पहला, पूजा कुमारी ने दूसरा व दीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। इसके अलावा प्रस्ताव लेखन में पहला स्थान प्राप्त करने वाली पूजा शर्मा, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली कंचन व तीसरा स्थान हासिल करने वाली रीशा शर्मा को पुरस्कृत किया। इस मौके पर डा. कुलदीप सिंह ठाकुर, प्रो. आरके गुप्ता, प्रो. नरेश चंदेल, प्रो. विक्रम कपिल, प्रो. प्रवीण सांख्यान, डा. कुलदीप सिंह, प्रो. रोहित चंदेल, प्रो. सीमा, प्रो. मनोरमा, प्रो. नवीन, प्रो. कश्मीर, प्रो. राजकुमार, प्रो. शालिनी, प्रो. रिंचन, प्रो. अरूण, प्रो. डिंपल चैहान, प्रो. रीता, प्रो. मनीष शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App