इटरनल विवि में एनसीसी कैडेट्स ने मोहा मन

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

राजगढ़— कलगीधर ट्रस्ट की इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब में हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन  सोलन की ओर से 10 दिवसीय इटरनल यूनिवर्सिटी के  संयुक्त तत्त्वावधान में एनसीसी वार्षिक शिविर का समापन हुआ। इस समापन समारोह के मुख्यातिथि बाबा इकबाल सिंह अध्यक्ष इटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब थे, जबकि यहां इस विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एचएस धालीवाल भी मौजूद रहे। समापन समारोह में एनसीसी कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी और देशभक्ति गीतों के साथ सभी का मन मोह लिया। इस उपलक्ष्य पर कैडेट्स ने स्वच्छता का संदेश एक नाटक की प्रस्तुति से दिया। एनसीसी शिविर में प्रदेश के विभिन्न भागों से आए कैडेट्स ने अति साहस व दृढ़ता का परिचय दिया। इन्होंने निशानेबाजी, कदमताल, युद्ध कला, क्षेत्र रक्षण युद्ध में प्राथमिक चिकित्सा व मानचित्रों की उचित समझ और उनके सही उपयोग पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें एकल गान, एकल नृत्य, समूह गान, समूह नृत्य, पब्लिक स्पीकिंग, पोस्टर मेकिंग, रंगोली में कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ड्रिल प्रतियोगिता में सीनियर विंग में शहीद कप्तान विक्रम बत्रा कालेज पालमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं जूनियर विंग में जीजीएस जोगिंद्रनगर ने प्रथम स्थान लिया। बेस्ट कैडेट का खिताब कैडेट रजनी वीजीसी मंडी को दिया गया। बेस्ट निशानेबाज सीनियर विंग में कैडेट मोनिका आरकेएमवी शिमला को प्राप्त हुआ व जूनियर विंग में कैडेट भावना ने प्राप्त किया। जीडीसी कुल्लू को बेस्ट कालेज का और जीजीएसएसएस नालागढ़ को बेस्ट स्कूल का अवार्ड प्रदान किया गया। एकल गान सीनियर विंग प्रतियोगिता में कमला वीजीसी मंडी ने ग्रहण किया। जूनियर विंग में हिमांशी जीजीएसएसएस नाहन ने पहला स्थान हासिल किया। सामूहिक गान सीनियर विंग में एससीवीबीसी पालमपुर तथा जूनियर विंग में जीजीएसएसएस बिलासपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर विंग में आरकेएमवी शिमला ने पहला स्थान के लिए बाजी मारी। जूनियर विंग में जीएमएसएसएस बरोटीवाला ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस 10 दिवसीय शिविर में कैडेटों को आत्मनिर्भर बनाने के तरकीब बताए गए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजों और हाई स्कूलों के 402 कैडेट्स ने हिस्सा लिया।  इटरनल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. एचएस धालीवाल ने बताया कि एनसीसी बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनाता है। एनसीसी देश के भविष्यों को एकता और अनुशासन के बीच बांधकर रखता है। इस शिविर के कमांडेंट कर्नल एएस घुम्मन, एडमिन ऑफिसर मेजर सुबोध शनवाल, ट्रेनिंग ऑफिसर सूबेदार मेजर केएस राणा व सूबेदार मेजर एसी नाथ अपने प्रशिक्षण निदेशकों के साथ उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App