इनफोकस टर्बो-5 ने कम किए दाम

By: Nov 15th, 2017 12:05 am

अमरीकी कंपनी इनफोकस ने जून में अपना फोन इनफोकस टर्बो-5 को लांच किया था। 2जीबी रैम और 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 6999 रुपए और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7999 रुपए रखी गई थी। 2 जीबी रैम वाले वेरियंट को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से 500 रुपए की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके बाद दो जीबी रैम वाला फोन 6499 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं, तीन जीबी रैम वाले वेरियंट पर कोई छूट नहीं है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला यह फोन फुल मेटल डिजाइन वाला है। इसमें 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। कंपनी इनफोकस टर्बो-5 में 1.3 जीएच क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी 6737 चिपसेट, ग्राफिक्स के लिए माली टी720 एमपी1 जीपीयू, एंड्रॉयड 7.0 नूगा और 5000 एमएएच की बैटरी देती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें पांच मेगापिक्सल का कैमरा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App