एंबुलेंस मार्ग रोकने को खोदे गड्ढे

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

भनवाड़ पंचायत की हरिजन बस्ती में सामने आया वाकया

सुंदरनगर— उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत भनवाड़ की हरिजन बस्ती में दलितों की सुविधा के लिए बनाए गए एंबुलेंस मार्ग को बंद कर दिया गया है। भनवाड़ के कुवालासर एरिया में सड़क को बंद करने और मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए हैं, जिससे एंबुलेंस समेत अन्य सुविधा प्रभावित हो रही है। इस समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य समाजसेवी परस राम की अगवाई में एसडीएम सुंदरनगर देवाश्वेता बानिक से मिला और मार्ग की वास्तव स्थिति से अवगत करवाया गया। ग्रामीणों में रोशन लाल, लाला राम, श्याम लाल, मीरा देवी, सुषमा देवी, कृष्णी देवी, संजू, मनसू, मानिया राम, केशव लाल ने बताया कि भनवाड़ जोल से कुवालासर सड़क पर गड्ढा खोद दिया है। यह मार्ग एंबुलेंस योग्य निकाला गया था। उन्होंने मांग की है कि इस मार्ग को जनहित के लिए जल्द बहाल किया जाए और दोषियों में खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से बीमारों को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। किडनी रोग से ग्रस्त रोशन लाल को हफ्ते में दो बार अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से उपचार करवाने के लिए लाना और ले जाना पड़ता है, लेकिन सड़क में आवाजाही बंद होने के कारण आपात के दौरान भारी समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने व दोषियों के खिलाफ कानून कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया है। उधर एसडीएम देवाश्वेता बानिक का कहना है कि जल्द ही फील्ड से वास्तव स्थिति की रिपोर्ट तलब की जाएगी और जनहित के लिए मार्ग को बहाल करवा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App