एचआरटीसी के पांच कर्मचारी चार्जशीट

By: Nov 24th, 2017 12:10 am

ड्यूटी टाइम में सरकारी बस में ताश खेलने पर कार्रवाई

सोलन — परिवहन निगम सोलन डिपो में तैनात पांच चालक-परिचालकों को चार्जशीट कर दिया गया है।  इन सभी कर्मचारियों पर परिवहन निगम की बस में ड्यूटी के दौरान ताश खेलने का आरोप है। कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। यदि जांच में कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनकी नौकरी भी खतरे में आ सकती है। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बस स्टैंड के समीप  परिवहन निगम के सोलन डिपो में तैनात एक चालक व चार परिचालकों पर ड्यूटी के दौरान ताश खेलने का आरोप लगा था। यह मामला जब विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष आया तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस मामले की पुष्टि विभाग के ही एक अधिकारी ने मीडिया के समक्ष भी कर दी थी, जिसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा। कुछ ही घंटों के बाद ताश खेले जाने का यह मामला प्रबंध निदेशक परिवहन निगम शिमला तक पहुंच गया। एमडी परिवहन निगम ने तुरंत मामले की जांच के आदेश आरएम सोलन को दिए। उधर, आएम सोलन ने कार्रवाई करते हुए पांचों कर्मचारियों को चार्जशीट कर दिया है। इसके अलावा सभी आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। उधर, आरएम सोलन डिपो सुरेश धीमान का कहना है कि ताश खेलने के आरोप में पांच कर्मचारियों को चार्जशीट किया गया है। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान निगम की बसों में ताश खेलना अपराध है और इस प्रकार के अपराध को क्षमा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि निगम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जांच भी शुरू कर दी है।

टांके पर कंडक्टर बाहर

कुल्लू – प्रदेश के सबसे कमाऊ डिपुओं में शुमार परिवहन निगम डिपो कुल्लू में हाल ही में टांका लगाते प्रशिक्षु परिचालक को निगम प्रबंधन ने एचआरटीसी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। परिवहन प्रबंधन निरीक्षकों की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है।  उसके बाद आरोपी प्रशिक्षु परिचालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। परिवहन प्रबंधन तो प्रशिक्षु परिचालकों से अपना काम चलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जिस तरह से प्रशिक्षु परिचालक परिवहन निगम को टांका लगा रहे हैं, उससे पथ परिवहन निगम को भी घाटा ही उठाना पड़ रहा है। उधर, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा का कहना है कि आरोपी प्रशिक्षु परिचालक पर नियमों के तहत मामला दर्ज करवाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App