एचपीयू में एबीवीपी का प्रदर्शन

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एमफिल की सीटें भरने के लिए एबीवीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में उग्र प्रदर्शन किया। एबीवीपी इससे पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष मांग रख चुकी है कि एमफिल में योग्य छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। छात्र योग्यता होने के बाद भी विभागों में प्रवेश प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। इस मांग को लेकर और एचपीयू में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में एबीवीपी ने विरोध जताया और कैंपस में धरना भी दिया। एबीवीपी ने प्रदर्शन कर प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि एचपीयू ने छात्रों से उनका अधिकार छीनने के लिए एमफिल की सीटों को कम कर दिया है। प्रोस्पेक्ट्स में सीटों की संख्या ज्यादा दर्शाई गई है, जबकि सही मायनों में एमफिल में सीटों की संख्या कम है। सीटों की संख्या कम होने की वजह से छात्रों को योग्यता होने के बाद भी प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इकाई सचिव सुयश पवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले कुछ समय से प्रदेश विवि शैक्षणिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है व छात्रों का दमन हो रहा है। एचपीयू प्रशासन ने इस अराजकता को आगे बढ़ाते हुए एमफिल में सीटों को कम किया व साथ ही जो छात्र इलीजिबल हैं उन्हें दाखिला नहीं मिल रहा है जो चिंताजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्र मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं और प्रशाशन कुछ नहीं कर रहा है। इकाई सचिव सुयश पवार ने कहा कि होस्टलों को जाने वाली सड़कें बदहाल हैं। लाइटें खराब हैं। लाइब्रेरी की हालत खस्ता है। होस्टल फटेहाल हैं। अगर दो दिन के अंदर इन सब मांगों पर गौर नहीं किया गया तो मजबूरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। यहां दीगर रहेगा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इस बार एमफिल का यह मामला ज्यादा की गरमा गया है। छात्रों का आरोप है कि प्रशासन ने जितनी सीटें बताईं थी,उतनी सीटों पर छात्रों के दाखिला नहीं दिया है। छात्रों ने इसमें धांधली का आरोप लगाय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App