एडवांस सैलरी बंद करने पर किन्नौर कर्मचारी महासंघ को एतराज

By: Nov 24th, 2017 12:05 am

 रिकांगपिओ  — प्रदेश वित्त विभाग की ओर से जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, लाहुल-स्पीति व पांगीं भरमौर में तैनात कर्मचारियों को एडवांस में मिलने वाली सेलरी फोर मंथ बंद करने से किन्नौर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने कड़ा एतराज जताया है। प्रेस को जारी बयान में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष ओम प्रकाश नेगी ने कहा कि वित्त विभाग की ओर से दिया गया ताकि जनजातीय क्षेत्रों में ट्रेजरी की ऑनलाईन सुविधा व ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा से एडवांस में मिलने वाला फोर मंथ वेतन बंद कर दिया है, जबकि आज भी जिला किन्नौर के कई क्षेत्रों में ट्रेजरी व बैंकिंग ऑनलाइन सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। श्री नेगी ने कहा कि वित्त विभाग की ओर से जारी घोषणा जनजातीय क्षेत्र के कर्मचारियों के विपरित है। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है। जनजातीय क्षेत्रों को प्रदेश के अन्य जिलों के समकक्ष लेना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला के पूह व कल्पा ब्लॉक के कई क्षेत्रों में नेट सुविधा नहीं है न ही संचार व्यस्थता से जुड़ी है, जिससे इन क्षेत्रों का टे्रजरी ऑनलाइन ही नहीं है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सर्दी में अत्याधिक बर्फबारी होती है, जिस कारण कर्मचारियों को राशन व अन्य जरूरी सामान चार से छह महीने तक के लिए इकट्ठा खरीदना पड़ता है, लेकिन एडवांस सेलरी के बंद करने से कर्मचारियों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। श्री नेगी ने मांग की कि जनजातीय क्षेत्रो में तैनात कर्मचारियों को पूर्व की तरह एडवांस सेलरी जारी रखी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App