केंद्र की टीम ने जांचा केंद्रीय विद्यालय संधोल

By: Nov 23rd, 2017 12:05 am

संधोल  — केंद्रीय विद्यालय संधोल में बुधवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम की सहायक आयुक्त केआर चुघ के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रांगण में नन्हें छात्रों ने स्वागत गीत द्वारा स्वागत किया गया। प्रातः काल सभा में विद्यार्थियों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने कविता पाठ, श्लोक उच्चारण, प्रार्थना जैसे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सहायक आयुक्त ने विद्यालय के अध्यापकों व अन्य स्टाफ की पीठ थपथपाते क हुए कहा कि बहुत कम समय में नए खुले इस संस्थान ने उन्नति प्राप्त की है। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय की निरीक्षण टीम ने स्कूल के लिए लीज पर ली गई भूमि का भी निरीक्षण कर स्कूल प्रशासन को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जल्दी ही इस संस्थान भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने जा रही है। इसके लिए संगठन ह्यने सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली है। सहायक आयुक्त ने कहा कि संगठन चाहता है कि संधोल केंद्रीय विद्यालय में भी वह सब नवीनतम सुविधा हो जो अन्य केंद्रीय विद्यालय में मिल रही है। संधोल केंद्रीय पाठशाला की प्रधानाचार्य अनिता गुलेरी ने निरीक्षण टीम का आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App