कैरियर रिसार्स

By: Nov 22nd, 2017 12:02 am

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद – आफिस असिस्टेंट।

रिक्तियां – 526. शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास और जिस स्थान के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वहां का स्थायी निवासी हो।

आवेदन की अंतिम तिथि- 7 दिसंबर, 2017.

आवेदन शुल्क – उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 450 रुपए जमा करने होंगे। एससी/एसटी/पीएच और पूर्व कर्मचारियों के लिए आवेदन निशुल्क है। आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष तक।

आवेदन प्रक्रिया –  इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

वेबसाइट देखें – www.rbi.org.in

पश्चिमी रेलवे

पश्चिमी रेलवे द्वारा निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पद – अप्रेंटिसशिप (फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर)।  रिक्तियां – 43.

शैक्षणिक योग्यता – 50 प्रतिशत अंकों से एसएमसी पास और आईटीआई(संबंधित ट्रेड में) प्रमाणपत्र। आयु  सीमा -15 से 24 वर्ष आवेदन की अंतिम तिथि – 29 नवंबर, 2017. आवेदन शुल्क –  एससी/एसटी/पीएच/महिला वर्ग के लिए निशुल्क व अन्य वर्ग के लिए 100 रुपए।

पत्राचार का पता-  चीफ वर्कशाप मैनेजर आफिस, माधव राव एससी इंडिया क्रिकेट स्टेडियम, प्रतापनगर, वडोदरा(पश्चिमी रेलवे), पिन कोड-390004.

वेबसाइट देखें – wr.indianrailways.gov.in

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन

ऑफ इंडिया लिमिटेड

न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मेें निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पद – आईटीआई अप्रेंटिस (फिटर, इलेक्ट्रीशिन, मशीनिस्ट, टर्नर)।

रिक्तियां – 20 .

शैक्षणिक योग्यता – संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास का प्रमाणपत्र।

आयु  सीमा – 14 से 24 वर्ष (25 नवंबर, 2017 के आधार पर)।

आवेदन की अंतिम तिथि – 25 नवंबर, 2017. आवेदन शुल्क – सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क।

आवेदन प्रक्रिया –   उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र और मांगे गए सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ संलग्न कर ‘मैनेजर(एचआरएम), नरौरा एटॉमिक पावर स्टेशन, प्लांट साइट नरौरा, पीओ-एनएपीपी टाउनशिप, नरौरा, बुलंदशहर-203389 (यूपी)’ के पते पर भेजें।

वेबसाइट देखें – www.npcil.nic.in

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App