खुद पोर्ट होगा नंबर

By: Nov 24th, 2017 12:02 am

टाटा टेली सर्विसेज के ग्राहक अब एयरटेल में जाना शुरू हो गए हैं। हाल ही में एयरटेल ने टाटा टेली सर्विसेज को खरीदा था, इसके बाद ही टाटा टेली सर्विसेज के ग्राहक एयरटेल में ट्रांसफर हो रहे हैं। पोर्टेबिलिटी या किसी और कंपनी में अपना नंबर स्विच करने पर आपको सिम बदलना पड़ता था, लेकिन टाटा टेली के ग्राहकों के साथ ऐसा नहीं होगा. एयरटेल में ट्रांसफर होने के बावजूद उनको उसी सिम पर सारी सुविधाएं मिलती रहेंगी। खास बात ये है कि टाटा टेली के ग्राहकों को इसके लिए अलग से कुछ भी नहीं करना होगा। टाटा टेली के ग्राहकों को एयरटेल में ट्रांसफर करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इंट्रा सर्किल रोमिंग  के तहत पहले चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के ग्राहकों को ट्रांसफर किया जाएगा। आने वाले कुछ हफ्तों में देश के बाकी हिस्सों के सभी ग्राहकों को एयरटेल नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसमें किसी को सिम नहीं बदलनी पडे़गी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App