चंबा के सरोल में सिरफिरों ने की घटिया शरारत

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

चंबा — धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की चंबा में साजिश रची जा रही है या फिर शरारती तत्त्वों की नासमझी ने मंदिर मस्जिद को निशाने पर लेकर समुदाय की भावनाओं से खेलने का घिनौना खेल रचा है। मंगलवार को जिला मुख्यालय के साथ लगते कस्बे सरोल में मंदिर-मस्जिद के भीतर हुई वारदातों ने आमजन मानस को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। सरोल में मस्जिद के भीतर शरारती तत्त्वों ने पवित्र कुरान को फाड़ कर कूड़े के ढेर में फेंक दिया, वहीं इसी कस्बे में एक मंदिर के बाहर स्थापित शिवलिंग और त्रिशूल को खड्ड में फेंक दिया। बहरहाल मामले दोनों घटनाओं में पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर मामले के हर पहलू की गहनता के साथ छानबीन आरंभ कर दी है। फिलवक्त दोनों समुदाय के लोगों का इसे भाई-चारा ही कहा जाएगा कि इन घटनाओं पर शालीनता के साथ एक मंच पर इसके आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेलने की कवायद में हरसंभव सहायता भी पुलिस को दे रहे है। अहम है कि मंगलवार को सिलसिलेवार धार्मिक भावनाओं से जुड़े दो मामले जिला पुलिस के समक्ष पहुंचे। पहले मामले में सरोल स्थित मस्जिद के भीतर पवित्र कुरान को फड़ दिया गया और माइक भी चोरी कर लिया गया। वहीं इस मामले की तफतीश अभी चली ही थी कि इसी कस्बे में स्थित एक मंदिर के बाहर स्थापित पिंडी रूपी शिवलिंग और त्रिशूल को खड्ड में फेंकने की शिकायत भी पुलिस के समक्ष पहुंच गई। दो धर्मों से जुड़े इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तफतीश आरंभ कर दी गई। माना जा रहा है कि सोमवार की रात को ही इन दोनों मामलों को अंजाम दिया गया है।  लिहाजा इन मामलों के सामने आने के बाद चंबा की जनता के समक्ष जोरदार चर्चा यहीं है कि क्या सोची समझी साजिश के तहत धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की यहां पर कोशिश की गई है या फिर शरारती तत्त्वों ने ज्यादा न सोचते हुए नासमझी में इतनी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App