चुनावी फीडबैक पर कांग्रेस का 22 को मंथन

By: Nov 18th, 2017 12:02 am

पार्टी कार्यालय शिमला में होगी बैठक, कार्यसमिति, जिला-ब्लॉक अध्यक्ष भी बुलाए

शिमला— प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने विधानसभा चुनावों का फीडबैक लेने के लिए 22 नवंबर को पार्टी मुख्यालय शिमला में एक बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें कार्यसमिति के साथ-साथ जिला व ब्लॉक अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। पार्टी ने अब तक 50 के लगभग नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि चुनावों के दौरान अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ विरोधी कार्य करने वाले व भितरघात में लगे रहे नेताओं की शिकायतें लगातार आ रही है। इसी के चलते यह बड़ी बैठक बुलाई गई है। विधानसभा चुनावों के दौरान कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन से पार्टी को ऐसी कई शिकायतें मिलने की सूचना है। बैठक में जिला व ब्लॉक अध्यक्षों से तैयार किया गया पूरा विवरण लिया जाएगा, जिसके बाद पार्टी हाइकमान की संस्तुति से कई और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। भाजपा की ही तर्ज पर कांग्रेस को भी विधानसभा चुनावों में भितरघात व पार्टी विरोधी कार्य करने वाले नेताओं की बड़ी चुनौती थी। उन्हें बिठाने के लिए हाइकमान ने वरिष्ठ नेताओं को ड्यूटियां सौंप रखी थीं, मगर ज्यादातर क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार न तो बैठे और न ही उनकी मदद करने वाले पार्टी के ही बड़े व मंझौले नेता वरिष्ठ नेताओं की बात माने। अब ऐसे ही बड़े वर्ग के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। दावों के अनुरूप पार्टी के प्रत्याशियों की स्थिति कैसी रही, उसकी मूल्यांकन रिपोर्ट भी जिला व ब्लॉक अध्यक्ष देंगे। कांग्रेस 40 प्लस हासिल कर मिशन रिपीट के दावे कर रही है। जीएसटी, महंगाई व नोटबंदी के सहारे पार्टी इन चुनावों में फिर से सत्ता पर वापसी की आस में है। अब 22 नवंबर की बैठक में कार्यसमिति, जिला व ब्लॉक अध्यक्षों की रिपोर्ट के बाद आगामी क्या कार्रवाई होगी, इस पर नजरें होंगी।

लोकसभा चुनावों के लिए गियरअप की तैयारी

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू का कहना है कि 22 को बड़ी बैठक बुलाई गई है। इसमें चुनावी मंथन होगा। जिला व ब्लॉक अध्यक्षों से जहां फीडबैक लिया जाएगा। कार्यसमिति सदस्यों से भावी रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी। पार्टी वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए भी अभी से गियरअप होगी। पुख्ता शिकायतों के बाद ही किसी भी नेता या कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई हाइकमान की अनुशंसा से की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App