जलोड़ी जोत पर हिमपात

By: Nov 19th, 2017 12:07 am

कुल्लू – जलोड़ी जोत में बर्फबारी होने से मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बड़े वाहनों के लिए मार्ग बंद होने से बाह्य सराज के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।  मार्ग फिसलन भरा होने के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें भी जलोड़ी जोत की दोनों तरफ से वापस सवारियां लेकर लौटीं। जानकारी के अनुसार औट-लुहरी एनएच-305 पर जलोड़ी जोत में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। दो इंच के करीब बर्फबारी बताई जा रही है। शनिवार को सुबह के दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम दो बसें कुल्लू से आनी और आनी से कुल्लू की तरफ आ रही थीं, लेकिन जलोड़ी जोत में बर्फबारी होने से मार्ग जोखिम भरा हो गया। ऐसे में बसें आधे रूट से वापस हो गईं। कुल्लू से आनी गई बस बड़ानाला और आनी से कुल्लू आ रही निगम की बस खनाग से वापस आनी लौटी हैं। दोनों तरफ इन स्थानों से आगे मार्ग जोखिम भरा हो गया था। जानकारी के अनुसार कुल्लू से निजी बस भी सवारियां लेकर आनी की तरफ निकली थीं, लेकिन बड़ानाला के आसपास बस स्किड होने से बाल-बाल बच गई। तीनों बसों में लगभग एक सौ के आसपास सवारियों से जलोड़ी जोत से आर-पार होना था, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने से सवारियों को वापस ही लौटना पड़ा। बता दें कि मौसम खराब होने से अब बाह्य सराज के लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि मार्ग पर बर्फबारी तो कम हुई है, लेकिन मार्ग की दशा खराब होने से मार्ग पर कीचड़-कीचड़ हो गया है। बता दें कि बरसात और बर्फबारी के दिनों में ही नहीं बल्कि आम दिनों में भी बाह्य सराज के लोगों को खस्ताहाल सड़क से परेशान होना पड़ता है। मार्ग एनएच तो बना है, लेकिन हालत ग्रामीण सड़कों के बराबर भी नहीं है। आरएम कुल्लू मंगल चंद मनेपा ने बताया कि शनिवार सुबह आनी से कुल्लू और कुल्लू से आनी के लिए निगम की दो बसें सवारियों लेकर निकल पड़ी थीं, लेकिन जलोड़ी जोत में बर्फबारी होने से मार्ग जोखिम भरा हो गया, जिस कारण आधा रास्ते से बसें वापस लानी पड़ीं। उनका कहना है कि मौसम साफ होने के बाद बसें मार्ग पर भेजी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App